नई दिल्ली: आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नेहा धूपिया बॉस की भूमिका निभाएंगी. वह विद्या बालन पर धौंस जमाएंगी. नेहा धूपिया फिल्म में रेडियो स्टेशन की हेड की भूमिका में होंगी और जो विद्या पर बहुत धौंस जमाती नज़र आएंगी. फिल्म में उनके किरदार का नाम मारिया होगा. मारिया फिल्म में एक सक्सेसफुल बिजनेस महिला का किरदार निभाती नज़र आएंगी और फिल्म में नेहा के नखरे विद्या से अधिक होंगे.
फिल्म की शूटिंग जून में होने जा रही है. फिलहाल उन्हें इस किरदार की तैयारी के लिए वक्त दिया गया है. इस फिल्म में मानव कॉल विद्या के पति की भूमिका में होंगे और अपने इस किरदार के लिए वह इन दिनों अभिनय सीख रहे हैं. विद्या बालन फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ की तैयारियों से जुट चुकी हैं. फिल्म में वह आरजे की भूमिका में हैं. यह पहली बार होगा जब नेहा धूपिया और विद्या किसी फिल्म में साथ-साथ में अभिनय करने जा रही हैं.
नेहा खुद इस किरदार के लिए बहुत उत्साहित हैं. चूंकि लंबे समय के बाद उन्हें कोई ऐसा मजेदार किरदार निभाने का मौका मिलने वाला है. ‘तुम्हारी सुलू’ इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी.
विद्या बालन पर धौंस जमाएंगी नेहा धूपिया!
RELATED ARTICLES
Continue to the category