Monday, September 1, 2025
HomeUncategorizedIPL 2017 : रैना की कप्तानी पारी ने गुजरात लॉयंस को दिलाई...

IPL 2017 : रैना की कप्तानी पारी ने गुजरात लॉयंस को दिलाई जीत

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस के बीच खेले जा रहे आईपीएल-10 के 23वें मुकाबले में बारिश के वजह से रूका खेल फिर से शुरू हो गया।

खेल शुरू होते ही केकेआर के दिए गए 188 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने गुजरात की पारी लड़खड़ा गई थी। समाचार लिखे जाने तक गुजरात लॉयंस 15 ओवर्स के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना चुकी है।

फिलहाल गुजरात लॉयंस को जीत के लिए 30 गेंदों पर 42 रनों की और दरकार है। कप्तान सुरेश रैना 62 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

इसके पहले गुजरात लॉयंस ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्ला थमाया। रॉबिन उथप्पा के धुआंधार 72 रनों की पारी के बदौलत केकेआर 20 ओवर्स के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना पाया। जिसके जवाब में गुजरात लॉयंस ने शानदार शुुरुआत की।

नरेन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम को हैरान कर दिया। नरेन ने 17 गेंदों पर 42 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 1 छक्का और 9 चौके शामिल रहे। वो आउट तो हो गए लेकिन टीम का स्कोर सही दिशा में चल निकला। इसके बाद गंभीर और उथप्पा ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन गंभीर 12वें ओवर में 33 रन बनाकर रैना के हाथों कैच आउट हो गए।

कोलकाता ने इस मैच के लिए कोलिन डी ग्रैंडहोमे की जगह बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन को टीम में शामिल किया है। वहीं गुजरात लायंस ने स्पिनर शिविल कौशिक की जगह प्रवीण कुमार को टीम में शामिल किया है जबकि एंड्रयू टाइ की जगह जेम्स फॉकनर को टीम में शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments