चेन्नई.बाहुबली मूवी के तमिल एक्टर सत्यराज (कटप्पा) को 9 साल पहले दिए अपने एक बयान पर शुक्रवार को माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, सत्यराज ने कावेरी विवाद पर कन्नड़ लोगों के खिलाफ कमेंट किया था। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हुआ है। कन्नड़ संगठनों ने सत्यराज से बिना शर्त माफी की मांग की थी। कहा था कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो बाहुबली-2, द कंक्लूजन की रिलीज कनार्टक में नहीं होने देंगे। ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
सत्यराज ने कहा, ”मैं कन्नड़ विरोधी नहीं हूं। मेरे उस बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं। यह वीडियो 9 साल पहले का है। इसके लिए बाहुबली की टीम की मेहनत को नुकसान नहीं पहुंचाएं। मैं फिल्म के मुकाबले बहुत छोटा एक्टर हूं।”
-बता दें कि सत्यराज तमिलनाडु, कावेरी जल विवाद और श्रीलंका में तमिल ईलम जैसे मुद्दों के लिए आवाज बुलंद करते आए हैं।
‘कटप्पा’ ने 9 साल पुराने बयान पर मांगी माफी, कर्नाटक में बाहुबली 2 का विरोध
RELATED ARTICLES
Continue to the category