इंदौर। हाशिम अमला के नाबाद शतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां खेले जा रहे आईपीएल के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में समाचार लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस ने 6 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए है।
जोस बटलर 40 और नितीश राणा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। फिलहाल मुंबई को जीत के लिए 84 गेंदों पर 117 रनों की दरकार है।
हाशिम अमला की तूफानी पारी
पंजाब के ओपनर बल्लेबाज शॉन मार्श बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए। खतरनाक दिख रहे मार्श को मैक्लेघन ने पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवाया। मार्श ने शॉर्ट मिडऑफ के उपर से खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधा पोलार्ड के हाथों में पहुंच गई। साहा को कृणाल पांड्या ने सस्ते में ही पवेलियन वापस भेज दिया। कृणाल ने साहा को 11 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर 40 रन की धुआंधार पारी खेली मगर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। मैक्सवेल अपने अर्धशतक से चूक गए। स्टोइनिस को मैक्लेघन ने एक रन पर पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवा दिया। अमला ने पंजाब के लिए नाबाद 104 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 198 तक पहुंचाया। अक्षर पटेल चार रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई की तरफ से मक्लैघन को दो जबकि कृणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले।
सधी शुरुआत दिलाकर लौटे मार्श
अपना पहला मैच खेल रहे शॉन मार्श 22 ने हाशिम अमला के साथ मिलकर टीम को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। मार्श अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे। लेकिन 26 रनों के निजि स्कोर पर तेज गेंदबाज मैक्लेनाघन ने उन्हें केरोन पोलार्ड के हाथों झिलवाया। रिद्धिमान साहा 9, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 40 रन बनाकर बोल्ड हुए। मार्कस स्टोनिस 1 रन बनाकर आउट हुए।
इस मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई के खिलाफ इस मैच के लिए चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत सिंह और स्वप्निल सिंह की वापसी हुई है। जबकि डेविड मिलर, इयोन मॉर्गन, करिअप्पा और मनन वोहरा नहीं खेल रहे हैं।
मुंबई इंडियंस लगातार चार मैच जीत चुकी है जबकि किंग्स इलेवन को पिछले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
किंग्स इलेवन ने इस मैदान पर अपने शुरुआती दोनों मैच जीते थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की टीम के लिए मुंबई के विजयी क्रम को रोकना आसान नहीं होगा।