Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorizedहैदराबाद ने जीता मैच, दिल्ली को 15 रन से हराया

हैदराबाद ने जीता मैच, दिल्ली को 15 रन से हराया

हैदराबाद. IPL-10 के 21st मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 191/4 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 176/5 रन ही बना पाई। दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर (50) और संजू सैमसन (42) हाइएस्ट स्कोरर रहे। 

कैसे गिरे दिल्ली के विकेट…

– टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को पहला झटका दूसरे ओवर में लग गया। जब 1.5 ओवर में मो. सिराज की बॉल पर सैम बिलिंग्स (13) को दीपक हुडा ने कैच कर लिया।
– बिलिंग्स के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे करुण नायर ने क्रीज पर मौजूद संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की।
– दिल्ली का दूसरा विकेट 9.2 ओवर में गिरा। जब एक रिस्की रन लेने की कोशिश में करुण नायर (33) रन आउट हो गए।
– 9.4 ओवर में तीसरा विकेट भी गिर गया, जब नए बैट्समैन के रूप में आए ऋषभ पंत (0) युवराज की बॉल पर वॉर्नर को कैच दे बैठे।
– मो. सिराज ने 13.1 ओवर में दिल्ली को चौथा झटका दिया। जब उनकी बॉल पर संजू सैमसन (42) हेनरिक्स को कैच देकर आउट हो गए।

कैसी रही थी हैदराबाद की इनिंग

– मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम ने केन विलियम्सन (89) और शिखर धवन (70) की जबरदस्त बैटिंग की मदद से 20 ओवरों में 191/4 रन बनाए।
– हैदराबाद के लिए आखिरी 10 बॉल पर दीपक हुडा और एम. विलियम्सन ने 21* रन की पार्टनरशिप की।
– दिल्ली की ओर से क्रिस मोरिस ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments