बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। उनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है। सल्लू और अक्षय कुमार के बीच भी काफी अच्छी दोस्ती है। सलमान इन दिनों अपने ‘दा-बंग वर्ल्ड टूर’ पर हैं, हांगकांग में हुए शो के दौरान अक्षय की सरप्राइज एंट्री ने सबको चौंका दिया।
अक्की इस शो में पहुंचे और सलमान के साथ जमकर थिरके। आपको बता दें सलमान खान इन दिनों अपने दा-बंग वर्ल्ड टूर पर बिपाशा बासु, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा और एली अवराम के साथ निकले हैं, रविवार को शो हांगकांग में हुआ। वहां मौजूद दर्शकों को अक्षय के रूप में एक सरप्राइज पैकेज मिल गया। अक्षय पहुंचे और अपने कई हिट गानों पर उन्होंने परफॉर्म किया।