सूरत। गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी कई प्रोजेक्टस की शुरुआत के अलावा जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने के साथ की।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जेनेरिक दवाओं के लिए जल्द कानून आएगा। डॉक्टर भी मरीजों को जेनरिक दवाएं ही लिखें। पीएम ने कहा कि मेरी सरकार ने लोगों के लिए इलाज सस्ता करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए दिल के मरीजों को लगने वाला डेढ़ से दो लाख रुपए का स्टेंट 20-22 हजार में उपलब्ध करवाया है। 40 हजार के स्टेंट की कीमत 7 हजार रुपए करवाई है।
पीएम ने जिस अस्पताल का उद्घाटन किया है वो 400 करोड़ की लागत से बना है। उद्घाटन के बाद पीएम ने अस्पताल का मुआयना करते हुए सुविधाओं को देखा। यहां से वो इच्छापुर में हीरा बोर्स सेज जाकर एक डायमंड पॉलिशिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे।
जिसके बाद पीएम तापी जिले के बाजीपुरा गांव जाएंगे जहां आईस्क्रीम प्लांट और कैटल फीड डेरी का शुभारंभ करेंगे। साथ ही नवा पारदी में डेरी प्रोडक्ट प्लांट की नींव रखेंगे। इसके बाद यहां पीएम एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। भाजपा का दावा है कि इसमें 4 लाख लोग शामिल होंगे जिसमें से तीन लाख महिलाएं जो कि ग्रामीण इलाकों से होंगी वो भी आएंगी।
यहां से वो दादरा और नागर हवेली जाएंगे जहां वो कुछ प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सौराष्ट्र के बटोड जाएंगे जहां वो बटोड और अन्य इलाकों के लिए सावनी प्रोजेक्ट के पहले चरण का शुभारंभ करने के बाद दूसरे चरण की नींव रखेंगे।