बेंगलुरु। बेन स्टोक्स (18/3) की अगुआई में गेंदबाजों के सटिक प्रदर्शन की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने आईपीएल-10 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 रनों से हरा दिया।
पुणे, एम. चिन्नाास्वामी स्टेडियम में सबसे कम स्कोर का बचाव करने वाली टीम भी बन गई। पुणे की यह बेंगलुरु पर पहली जीत भी है। पिछले 10 प्रयासों में यह पहला अवसर भी है जब पुणे की टीम पहले बल्लेबाजी करने के बाद मैच जीतने में सफल रही है।
पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम 9 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे के गेंदबाजों ने पूरे समय बेंगलरु के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
एबी डी’विलियर्स (29) और कप्तान विराट कोहली (28) के अलावा कोई भी खुलकर नहीं खेल सका। पुणे के लिए स्टोक्स के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 3 व जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की कडुवाहट के बाद विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पहली बार फिर आमने-सामने थे।
पुणे की पारी – इससे पहले पुणे सुपरजायंट को अजिंक्य रहाणे (30) और राहुल त्रिपाठी (31) ने आक्रामक शुरुआत देते हुए 64 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज लगातार अंतराल में आउट हो गए। यहां से कप्तान स्टीव स्मिथ (27) और महेंद्रसिंह धोनी (28) ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 58 रनों की साझेदारी की। एक समय पुणे 127/2 के स्कोर पर अच्छी स्थिति में था लेकिन लगातार 5 विकेट गंवाते हुए वह 130/7 की मुश्किल स्थिति में पहुंच गया। मनोज तिवारी (27) ने तेज पारी खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। एडम मिलने और एस अरविंद ने 2-2 विकेट लिए।