दिल्ली डेयरडेविल्स ने 51 रनों से किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया है। दिल्ली की ओर से क्रिस मॉरिस ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं पंजाब की टीम से अक्षर पटेल ने अधिकतम 44 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई। मैन ऑफ द मैच दिल्ली के कोरी एंडरसन को दिया गया।
दिल्ली की पहली इनिंग में आखिरी 5 ओवरों में 68 रन बनना जीत के लिए बेहद अहम रहा। कोरी एंडरसन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 39 रन बनाए, उन्होंने एक विकेट भी झटका। पंजाब के सामने 189 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया था। दिल्ली की ओर से बिलिंग्स ने भी दिल्ली के लिए 55 रनों की कीमती पारी खेली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया है। यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला गया।


