भुवनेश्वर। भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार से भुवनेश्वर में शुरू हो गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। खासतौर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की यहां जबरदस्त चर्चा है, जिन्होंने यह जिम्मेदारी मिलने के बाद ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्री और तीन उप-मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं।
इस दौरान दो मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होगी। पहला- भाजपा की अगले दो साल की रणनीति क्या हो? और दूसरा- मोदी सरकार की नीतियों और उनकी कामयाबी को जनता तक बेहतर ढंस से कैसे पहुंचाया जाए?
वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे। शाम पांच बजे जनता मैदान में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से पहले वह राजभवन भी जाएंगे।
इससे पहले सुबह 11 बजे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। जबकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शाम 5 बजे शुरू होगी।