मुंबई। पिछले कुछ महीनों से डीटीएच सर्विस को कड़ी चुनौती मिल रही है। ऑनलाइन के जमाने में लोग अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसी सर्विस के जरिये अपनी पसंद का प्रोग्राम अपने पसंद के समय पर देख सकते हैं। मेट्रो सिटीज में जहां इस चलन में तेजी देखी जा रही है।
वहीं, ग्रामीण इलाकों और कस्बों में डीडी फ्री डिश निजी डीटीएच लगातार लोकप्रिय होती जा रही है क्योंकि अधिक से अधिक टीवी चैनलों इसमें बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में डीटीएच ऑपरेटरों के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। गौरतलब है कि डीडी फ्री डिश दूरदर्शन की मुफ्त डीटीएच सेवा है।
टीवी व्यूअरशिप मेजरमेंट एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बारक) इंडिया के अनुमान के अनुसार, वर्तमान में डीडी फ्री डिश के 22 मिलियन ग्राहक हैं। इसके प्लेटफॉर्म पर स्टार उत्सव, सोनी पाल, जी अनमोल, वायाकॉम 18 के रिश्ते और रिश्ते सिनेप्लेक्स जैसे निजी हिंदी मनोरंजन चैनलों सहित 80 चैनलों दिखाए जाते हैं। इनमें आज तक, एबीपी न्यूज और न्यूज 24 जैसे समाचार चैनल भी शामिल हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत में स्टार इंडिया के ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार ने प्रमुख समाचार पत्रों में पूरे पेज का विज्ञापन दिया था। इसमें कहा गया था कि विवो आईपीएल शहरी भारत बड़े स्क्रीन से हॉटस्टार में स्विच हो गया है। यह वीडियो स्ट्रीमिंग की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है। हॉट स्टार ने इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के डिजिटल अधिकारों का राइट हासिल किया है।
इसे देखते हुए भारती एयरटेल लिमिटेड के डीटीएच ब्रांच एयरटेल डिजिटल टीवी ने बुधवार को एक ऐसा बॉक्स लॉन्च किया है, जिसमें ऑनलाइन टीवी के साथ-साथ सैटेलाइट चैनल्स भी देखे जा सकते हैं। वहीं, केबल टीवी कंपनी डेन नेटवर्क्स लिमिटेड भी इसी तरह के कनेक्टेड बॉक्स को बाजार में उतारने पर विचार कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी एसएन शर्मा ने बताया कि कंपनी के 13 लाख ग्राहक हैं।