Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedटि्वटर पर पाकिस्तानी महिला से भिड़े ऋषि कपूर, कहा- अपनी जबान को...

टि्वटर पर पाकिस्तानी महिला से भिड़े ऋषि कपूर, कहा- अपनी जबान को लगाम दो!

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने ही रहते हैं. वे आमतौर पर टि्वटर पर खुलकर अपनी बात लिख देते हैं और इसके बाद ट्रोल भी होने लगते हैं. उन्हें हमेशा यही शिकायत रहती है कि उनके व्यंग्य लोग समझ ही नहीं पाते. हाल ही में ऋषि कपूर पर आरोप लगा था कि वह गाली-गलौज करने लगे हैं, वह भी महिलाओं से. इस बार ऋषि कपूर ने कुछ ऐसा लिखा, जिसे लेकर उन्हें गालियां दी गईं, लेकिन इस बार उन्होंने बद्तमीजा करने वाली महिला को जमकर फटकार लगाई है. वे इस बार पाकिस्तानी महिला को फटकार लगाने को लेकर चर्चा में हैं.

ऋषि कपूर ने अपने एक ताजा ट्वीट में लिखा, ”सॉरी इंडिया! अभिनेताओं, फिल्मों, खेल और दूसरे माध्यमों के जरिए शांति बहाल करने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ घृणा चाहते हैं तो ऐसा ही हो! ताली दो हाथ से बजती है!” माना जा रहा है कि अभिनेता का यह ट्वीट भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना के कोर्ट मार्शल की कारवाई के बाद मौत की सजा सुनाने को लेकर किया गया.

ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद एक पाकिस्तानी महिला ने जबाव दिया, ”यह आदमी कितना इग्नोरेंट है.” इस ट्वीट के बाद ऋषि कपूर ने महिला की खिंचाई कर दी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, ”अपनी जबान को लगाम दो! जरूर तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हें बड़ों से इस तरह बात से बात नहीं करने की तमीज नहीं सिखाई होगी!.”

ऋषि कपूर के ट्विटर वॉर का सिलसिला यहीं नहीं थमा. इस ट्वीट का जवाब देते हुए महिला ने लिखा, ”सर मेरे मां-बाप ने मुझे बहुत अच्छी तालीम दी है, लेकिन यह नैतिक ज्ञान आपके मिजाज को सही नहीं ठहराता.”

एक और लड़की ने ऋषि के साथ बद्तमीजी की.

एक बार फिर अभिनेता ने महिला को लिखा कि मैं तुम्हारे नैतिकता के बारें में बात नहीं कर रहा था बल्कि भाषा के बारे में बात कर रहा था. शायद तुम वहां इस तरह से ही अपने बड़ों से बात करती हो. इसके बाद इन महिलाओं के ट्वीट ‘गायब’ हो गए, तो ऋषि कपूर ने इस पर भी उन्हें नसीहत दी…

गौरतलब है कि ऋषि कपूर ने कुछ वक्त पहले कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को शामिल करने की अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि इस टी20 लीग में दुनिया भर के क्रिकेटरों को अपना कौशल दिखाने का मौका दिया जाता है. इस 64 वर्षीय अभिनेता ने दसवें आईपीएल से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इस लीग में शामिल करने की सिफारिश की. ऋषि ने ट्वीट किया, ‘आईपीएल. आपको दुनिया भर के खिलाड़ी मिले. अफगानिस्तान के खिलाड़ी पदार्पण कर रहे हैं. मेरा आग्रह कि कृपया पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार करें.’

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments