नई दिल्ली। यूपी में भले ही भाजपा सरकार ने किसानो की कर्ज माफी कर दी हो लेकिन तमिलनाडु के किसानों का प्रदर्शन अब भी जारी है। पिछले 21 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे यह किसान सोमवार को पीएमओ के सामने पहुंच गए और नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन उग्र होता देख पीएमओ के अधिकारियों को दखल देनी पड़ी। पीएम के अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की।
सूत्रों के मुताबिक आज सोमवार को किसानों की उनकी मांगों को लेकर पीएमओ में बातचीत होनी थी। लेकिन पीएम के अधिकारियों से किसानों की बातचीत नहीं हो सकी। यह किसानों को नागवार गुजरा और किसान नग्न प्रदर्शन पर उतर आए। सुरक्षाकर्मियों की कोशिशों के बाद भी किसान वहीं डटे रहे और नग्न प्रदर्शन जारी रखा।
हालात नियंत्रण में करने के लिए पीएमओ के अधिकारी फौरन हरकत में आए और 7 किसानों को पीएमओ के अंदर ले जाया गया। इसके बाद किसानों ने पीएमओ में अपना ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि तमिलनाडु के किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले तीन सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। किसान केंद्र से कर्ज माफी, 40,000 करोड़ रुपये के सूखा राहत पैकेज और कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं।