नई दिल्ली। किसी दिन हड़ताल हो जाए और पेट्रोल पंप बंद रहे तो लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन अब ऐसा कुछ होने जा रहा है जिसके चलते यह पेट्रोल पंप हर रविवार बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार कंसोरटियम ऑफ इंडियन पट्रोलियम डीलर्स(सीआईपीडी) ने 10 मई के बाद से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है।
यह फैसला उन्होंने तेल कंपनियों की लगातार अनदेखी के चलते लिया है। पिछले साल नवंबर में मुंबई और इस साल मार्च में तेल कंपनियों के साथ हुई बैठक में उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल पाया और इसके बाद गुस्साए सीआईपीडी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में तय किया कि हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे।
अगर इस दौरान उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हुई तो रात में भी पंप बंद रखने का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि देशभर में 53000 पेट्रोल पंप हैं और अगर सीआईपीडी का यह फैसला लागू हो गया तो आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। फिलहाल सीआईपीडी के इस फैसले को लेकर तेल कंपनियों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।