नई दिल्ली। विदेश में भारतीयों पर हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में कई भारतीयों पर हमले के बाद अब पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड में भारत के राजदूत अजय बिसारिया से घटना की रिपोर्ट मांगी है। सुषमा के अनुसार, छात्र अभी जीवित है। पहले की खबरों में उसके मारे जाने की बात कही जा रही थी। विदेश मंत्री ने शुक्रवार रात ट्वीट कर बताया कि एक भारतीय छात्र से मारपीट की घटना हुई है। सौभाग्य से छात्र जीवित है। हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। इससे पहले किसी व्यक्ति ने सुषमा को ट्वीट कर पोलैंड के मीडिया में चल रही इस खबर की जानकारी दी थी। इसके बाद विदेश मंत्री ने भारतीय राजदूत को फोन कर इस सिलसिले में रिपोर्ट देने को कहा। दूसरी तरफ बिसारिया ने ट्वीट कर कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि पोजनैन शहर में ट्राम में छात्र पर हमला हुआ। ईश्वर की कृपा से वह जीवित है। हम विस्तृत विवरण जुटा रहे हैं।
पोलैंड में भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट
RELATED ARTICLES
Continue to the category