Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedसीएम आदित्यनाथ का फैसला, रद्द होंगे अखिलेश की फोटो वाले 3 करोड़...

सीएम आदित्यनाथ का फैसला, रद्द होंगे अखिलेश की फोटो वाले 3 करोड़ राशन कार्ड

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक आदेश ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। इस फैसले के मुताबिक, प्रदेश के 3 करोड़ 40 लाख राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे। सीएम आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि लोगों से वो पुराने राशन कार्ड वापस ले लिए जाएं, जिनमें पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर छपी हुई है।
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन राशन कार्डों की जगह पर लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड दिए जाएं, जो दिखने में पैन कार्ड जैसे होंगे। इस कार्ड में चिप भी होगी। अभी फिलहाल पर्ची सिस्टम अपनाए जाने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कुल 3 करोड़ 40 लाख अखिलेश की फोटो वाली राशन कार्ड छपे थे जिसमें से 2 करोड 80 लाख बंट चुके है। 60 लाख बाकी राशन कार्ड बंटने थे जिस पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नया राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा और इस पर बारकोड दिया जाएगा। स्मार्टकार्ड वाले राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले की कोड संख्या, मोहल्ला, सीरियल नम्बर समेत कई जानकारियां दी गई होंगी।
19 मार्च को जब योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी तो उसके अगले एक हफ्ते (150 घंटे) में 50 आदेश दे दिए थे, जिसमें अवैध बूचड़खानों पर बैन, एंटी-रोमियो स्क्वॉड मुख्य हैं। उन्होंने कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सख्त पुलिसिंग का आदेश दिया है ताकि कोई भी ईव-टीजिंग की घटना न हो।
उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह 10 बजे तक ऑफिस पहुंचें और बायोमीट्रिक सिस्टम लगने से सरकारी दफ्तरों में पहुंचने वाले लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में पान मसाला और गुटखे पर बैन ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। कैलाश-मानसरोवर पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सब्सिडी बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है, जो पहले 50 हजार थी। इन लोगों के लिए नई दिल्ली के पास एक मानसरोवर भवन भी बनाया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने पीडब्ल्यूडी से यह भी कहा है कि 15 जून तक राज्य की सभी सड़कों के गड्ढे भरे जाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि आपराधिक बैकग्राउंड वाले सभी कॉन्ट्रैक्टरों को हटाकर साफ-सुथरी छवि वालों को काम दें। योगी ने मंत्रियों और अधिकारियों से यह भी कहा है कि वह फाइलें घर न ले जाएं और अॉफिस के दौरान ही उन्हें निपटाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया है कि हर पुलिस स्टेशन के रिसेप्शन पर एक महिला और एक पुरुष कर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे। उन्होंने राज्य पुलिस में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। हर पुलिस स्टेशन में साफ पीने का पानी सुनिश्चित करने के अलावा सभी विभागों को एक सिटिजन चार्टर बनाने को भी कहा गया है। 
RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments