मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले एक साल में जबर्दस्त सफलता हासिल की और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची। टीम ने इस दौरान घरेलू सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया।
टीम की इस सफलता में चीफ कोच अनिल कुंबले, बैटिंग कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बांगर और श्रीधर समेत सपोर्ट स्टाफ ने बीसीसीआई द्वारा की गई 25 प्रतिशत वेतन वृद्धि को ठुकरा दिया है।
सपोर्ट स्टाफ ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के ने 100 प्रतिशत वेतन वृद्धि का वादा किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की कमेटी ने वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को बदलकर अब 25 प्रतिशत कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार कुंबले का वार्षिक वेतन 6.5 करोड रुपए है जबकि सपोर्ट स्टाफ का कुल मिलाकर वेतन इससे भी कम है।