रांची। ट्रेन में अब आरक्षित सीटों पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अपना ओरिजनल पहचान पत्र दिखाना होगा।
यदि एक पीएनआर नंबर पर एक से अधिक यात्रियों का टिकट है तो सभी यात्रियों को अपना-अपना परिचय पत्र दिखाना पड़ेगा।
ऐसा नहीं करने वाले यात्रियों की सीट को वैध नहीं माना जाएगा और उस सीट को दूसरे यात्री को दे दिया जाएगा।
इससे पहले अब तक एक ही पीएनआर नंबर पर किसी एक यात्री द्वारा पहचान पत्र दिखाए जाने पर शेष यात्रियों को अपना पहचान पत्र नहीं दिखाना पड़ता था। पर अब ऐसा नहीं होगा।
इसे लेकर रेलवे ने नया सर्कुलर जारी किया है। कई बार फोटो कॉपी पहचान पत्र दिखाकर भी यात्री काम चला लेते थे, लेकिन अब इसे वैध नहीं माना जाएगा।
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम (डिविजनल कमर्शियल मैनेजर) नीरज कुमार का कहना है कि सभी टीटीई को रेलवे के इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।