हैदराबाद। मारुति सुजुकी इंडिया ने “एमएस धोनी इंस्पायर्ड” स्पेशल एडीशन की आल्टो कार लांच की है।
कंपनी के सहयोग से जल्दी ही आने वाली फिल्म एमएस धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी से जुड़ाव के रूप में आल्टो 800 और आल्टोके10 कारों का स्पेशल एडीशन पेश किया गया है। यह फिल्म क्रिकेटर एम. एस. धोनी पर बन रही है।
स्पेशल एडीशन की कारें अक्टूबर के पहले सप्ताह से मारुति सुजुकी के डीलरों के यहां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
मारुति सुजुकी इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर. एस. कलसी ने कहा कि फिल्म के साथ आल्टो का संबंध धोनी के लोकप्रियता पर आधारित है।
इससे देश में कार पर विश्वसनीयता बढ़ेगी। यहां एक कार्यक्रम में फिल्म स्टार धोनी और कलसी दोनों ने स्पेशल एडीशन की दोनों कारों का अनावरण किया।