Friday, July 11, 2025
HomeUncategorizedपीवी सिंधु ने रियो में रचा इतिहास, सिल्वर किया पक्का, गोल्ड की...

पीवी सिंधु ने रियो में रचा इतिहास, सिल्वर किया पक्का, गोल्ड की भी जगाई आस, फाइनल आज

भारत को रियो ओलिंपिक में बुधवार देर रात जब पहला मेडल हासिल हुआ, तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी. गुरुवार रात देश को एक बार फिर मेडल पक्का होने की खबर मिली, जब एक और भारतीय बेटी ने कमाल कर दिया. हम बात कर रहे हैं, देश की नई बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु की. सिंधु ने ओलिंपिक इतिहास में बैडमिंटन फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय होने का गौरव हासिल कर लिया. उन्होंने सेमीफाइनल में छठी रैंकिंग वाली जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-19 और 21-10 से हराया. इसके साथ ही उनका सिल्वर पक्का हो गया है और अब वह गोल्ड के लिए जान लड़ाएंगी, जिसमें उनका मुकाबला स्पेन की वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना मारिन से शुक्रवार शाम 7.30 बजे होगा…

दूसरा गेम : 10 के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा
दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और पहले 2 मिनट में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस बीच उनके स्मैश देखने लायक रहे. उन्होंने नोजोमी की कमजोरी के देखते हुए लंबी रैली जारी रखी और बीच-बीच में नेट पर भी खूबसूरत खेल दिखाया. चौथे मिनट में नोजोमी ने भी कोशिश की और लगातर दो अंक हासिल कर लिए (स्कोर- 3-2). नोजोमी ने 2 अंक लेकर स्कोर 3-4 कर लिया. फिर स्कोर 4-5 भी हो गया, तभी सिंधु ने जोरदार स्मैश से वापसी की (स्कोर- 5-5), लेकिन वह बढ़त नहीं बना पाईं. एक बार फिर नौवें मिनट में स्कोर बराबर (7-7) हो गया. 12वें मिनट में सिंधु ने एक बार फिर बढ़त का मौका खो दिया. उनकी सर्विस आउट हो गई. 12वें मिनट में सिंधु को बढ़त मिली. 14वें मिनट में ब्रेक हुआ. सिंधु 11-10 से आगे. कोच पुलेला गोपीचंद उन्हें गलतियों से बचने की सलाह देते नजर आए. 16वें मिनट में 1वीं रैंकिंग वाली पीवी सिंधु ने करारा शॉर्ट स्मैश खेला, जिसका 6ठी रैंकिंग वाली नोजोमी के पास कोई जवाब नहीं था (स्कोर- 14-10). सिंधु ने इसके बाद अपनी बढ़त को 5 अंक आगे कर लिया (स्कोर- 16-10). इसके बाद तो सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साइना नेहवाल के बाहर हो जाने की कमी को पूरा करते हुए शानदार खेल दिखाया (स्कोर- 19-10). अंतिम दो पॉइंट उन्होंने पलक झपकते ही हासिल कर लिए और फाइनल में प्रवेश कर गईं…यह सेट 22 मिनट चला…
.
पहला गेम : कड़ा मुकाबला, सिंधु 21-19 से जीतीं
पहले गेम में सिंधु ने अपने फॉर्म के अनुरूप शुरुआत की है और नोजोमी पर बढ़त बना ली. हालांकि जापान की खिलाड़ी ने बीच-बीच में सर्विस ब्रेक करते हुए पॉइंट हासिल किए. 7वें मिनट तक के खेल में सिंधु अपनी लीड को 4 अंक आगे ले जाते हुए स्कोर 8-4 कर दिया. इसके बाद नोजोमी ने वापसी की और लगातार 2 अंक हासिल कर लिए. सिंधु ने एक बार फिर सर्विस ब्रेक की और बढ़त को 9-6 कर लिया. सिंधु ने पहले गेम में पूरे समय लंबी रैली खिलाई और नोजोमी को नेट के पास आकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिसके लिए वह कोशिश कर रहीं थी.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments