बॉलीवुड में आए दिन कई फिल्मों की घोषणा होती हैं। कुछ ऐसी होती हैं, जो बहुत बड़े बजट की होती हैं और जिनकी घोषणा भी बड़े जोर-शोर से होती है, लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही डिब्बाबंद हो जाती है।
ऐसा ही कुछ लंबे समय से 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के साथ हो रहा है, जिसका ऐलान तो 2021 में हो गया, लेकिन कभी बजट तो कभी कास्टिंग के चक्कर में बार-बार इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
स्टेक होल्डर्स का मानना है कि फिल्म को फिलहाल बंद करने में भी भलाई है क्योंकि फिल्म के लिए 300 से 350 करोड़ का निवेश करने की तुलना में इसे बंद करने पर 30 करोड़ का नुकसान उठाना बेहतर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर जिस बजट की मांग कर रहे थे, उसे जियो स्टूडियोज ने मंजूर नहीं किया।
दूसरी तरफ आदित्य ने इस फिल्म से जुड़े जोखिम को महसूस किया है और इसके प्री-प्रोडक्शन को रोक दिया है। इस फिल्म से जुड़े क्रू को भी अब राहत मिल गई है