रोहित शेट्टी पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।प्रशंसक भी सिंघम' फ्रेंचाइजी की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था तो अब इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।दरअसल, अब करीना कपूर के रोहित के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म का हिस्सा बनने की खबरें हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण के फिल्म में लेडी सिंघम के रूप में शामिल होने के बाद अब करीना कपूर भी इसका हिस्सा बनने जा रही हैं।

करीना की 'सिंघम' फ्रेंचाइजी में यह पहली फिल्म नहीं होगी क्योंकि वह 2014 में आई 'सिंघम रिटर्न्स' का हिस्सा रह चुकी हैं।'सिंघम रिटर्न्स' में वह अवनी के किरदार में नजर आई थीं।

करीना 'सिंघम अगेन' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह 'सिंघम रिटर्न्स' वाली अवनी की अपनी भूमिका में फिर से दिखेंगी या उनका किरदार पूरी तरह से अलग होगा।

करीना के किरदार को अभी गुप्त रखा जा रहा है और टीम की योजना 2023 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है।2022 में रोहित भी इसी साल शूटिंग शुरू करने की बात कह चुके हैं।