11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा गदर 

पिछले दिनों इन खबरों ने जोर पकड़ा था कि फिल्म 'गदर 2' की रिलीज में बदलाव हो सकता है। दरअसल, चर्चा थी कि 'जवान' की रिलीज को अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है।

बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' के सामने पहले ही 'एनिमल' मौजूद है। ऐसे में 'जवान' के भी उसी दिन आने से इसकी कमाई प्रभावित होगी।

हाल ही में निर्देशक अनिल शर्मा से उनकी फिल्म की रिलीज पर बात हुई तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया।

अनिल ने कहा, "गदर 2 जनता की फिल्म है। यह उनकी भावना है। लिहाजा हम 11 अगस्त, 2023 को ही आ रहे हैं। वजह यह है कि लोग इसे चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "फिलहाल हम अपनी इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं और 11 अगस्त को आने की तैयारी कर रहे हैं।"

'गदर 2' का पहला पोस्टर सनी देओल ने 26 जनवरी, 2023 को अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसी के साथ उन्होंने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटाया था।