Stock Market Closing On 9 October 2023: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध ने भारतीय शेयर बाजार में भूचाल ला दिया. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में युद्ध की चिंताओं के बीच ग्लोबल मार्केट में गिरावट और कमोडिटी के दामों में उछाल की आशंकाओं चलते भारतीय बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 483 अंकों की गिरावट के साथ 65,512 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 141 अंकों की गिरावट के साथ 19,512 अंकों पर बंद हुआ है.
आज के ट्रेड में बाजार में सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. सुबह से हरे निशान में ट्रेड कर रहा आईटी इंडेक्स भी नीचे जा फिसला. आज के ट्रेड में बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, ऑटो, आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, मीडिया, मेटल्स सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी मिड कैप 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 39,744 और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 12,609 अंकों पर क्लोज हुआ है. आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 27 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ और 43 गिरकर बंद हुए.
यह भी पढ़े: पीयूष गोयल ने उठाया फाफड़ा चाट समेत इंदौरी लजीज व्यंजनों का लुफ्त