हमास ने इजरायल के शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला कर दिया है. इससे पहले, आतंकवादी समूह ने नागरिकों को कुछ घंटों के भीतर अश्कलोन से चले जाने की चेतावनी दी थी. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अश्कलोन गाजा से लगभग 15 किमी दूर है.हमास ने इजरायल पर हमला करने के दौरान अब तक 20 थाई लेबरों को मौत के घाट उतार दिया है और कम से कम 14 लोगों को बंधक बनाए हुए है. इजरायली विदेश मंत्रालय का कहना है कि इजरायल में थाई नागरिकों की अनौपचारिक रिपोर्टों के आधार पर बंधक बनाए गए थाई लोगों की संख्या तीन से बढ़कर 14 हो गई है.
हमास चरमपंथी समूह के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि इजरायल ने रात भर गाजा पट्टी में दर्जनों ठिकानों पर हमला किया, जिससे कम से कम 30 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. फलस्तीनी सरकार के मीडिया कार्यालय के प्रमुख सलामा मारूफ ने AFP को बताया कि दर्जनों आवासीय इमारतें, कारखाने, मस्जिदें और दुकानें प्रभावित हुईं.फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (PLO) के अधिकारी हुसैन अल-शेख ने कहा की उन्होंने इजरायल से खाना और मेडिकल सप्लाई देने का अनुरोध किया था, जिसको इजरायल ने मना कर दिया. इस पर अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय संस्थानों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आक्रामकता को रोकने और राहत सामग्री के प्रवेश की अनुमति देने की मांग की है. उन्होंने इजरायल के तरफ से बिजली और पानी बहाल करने को लेकर तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है.
इजरायली सेना ने दी 1,000 हमास लड़ाके मारे जाने की खबर
इजरायली सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि उसने हफ्ते के आखिर में इजरायल में घुसपैठ करने वाले कम से कम 1,000 हमास लड़ाकों के शवों की गिनती की है. इजरायल हयोम अखबार के अनुसार, देश के मुख्य सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने संवाददाताओं को बताया कि आखिरी दिन में कम से कम 18 लोग मारे गए.