Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorizedगाजा में पिछले 24 घंटे में 20 बच्चे समेत 256 लोगों की...

गाजा में पिछले 24 घंटे में 20 बच्चे समेत 256 लोगों की मौत

 इज़रायल की सेना का कहना है कि उसने दक्षिणी लेबनान से पार करने की कोशिश कर रहे तीन लड़ाकों को मार गिराया है. इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने आतंकवादी सेल की पहचान की, जिसने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि एक ड्रोन हमले में सेना ने आतंकवादी सेल को निशाना बनाया और कई आतंकवादी मारे गए”.फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (PLO) की कार्यकारी समिति के सचिव हुसैन अल शेख ने कहा है कि वे तत्काल युद्धविराम और गाजा पट्टी में फलस्तीनी लोगों के लिए मानवीय मदद पहुंचाने के लिए अरब संबंधी और कई देशों के साथ गहन संपर्क में है. अल शेख ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि इस विनाशकारी युद्ध की आपदाओं से बचाने, नागरिकों की रक्षा करने, उनके विस्थापन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.गाजा के हॉस्पिटल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटें में इजरायली हवाई हमलों की वजह से 20 बच्चे सहित  256 लोग मारे गए हैं और 1,788 लोग घायल हुए हैं. फलस्तीनी WAFA समाचार एजेंसी के एक संवाददाता ने बताया कि इजरायली सेना ने गाजा शहर के ताल अल-हवा पड़ोस और रेड क्रिसेंट के अल-कुद्स हॉस्पिटल को निशाना बनाया, जहां सैकड़ों परिवारों ने इजरायली बमबारी से सुरक्षा की मांग करते हुए शरण ली थी. डब्ल्यूएएफए की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली बमबारी ने पूरी पट्टी में दर्जनों घरों और आवासीय इमारतों को खत्म कर दिया है. इसकी वजह से दक्षिण में स्थित नासिर और अबू यूसुफ अल-नज्जर हॉस्पिटल बमबारी से क्षतिग्रस्त होने के बाद अब घायलों की मदद करने में सक्षम नहीं हैं.इज़रायली सेना का कहना है कि वो गाजा में फलस्तीनियों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच उत्तर में बेत हनौन से दक्षिण में खान यूनिस तक सुरक्षित आवाजाही की अनुमति देगी. इज़रायली सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने कहा कि गाजा के निवासी दो सड़क अल-बहर और सलाह अल-दीन का इस्तेमाल करते हुए  बिना किसी नुकसान के बाहर जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments