7th Pay Commission: हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का एलान कर दिया है. आज हुई प्रेस कॉन्फेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया कि राज्य के 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का एलान किया जा रहा है.अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.
मुख्यमंत्री ने किया बड़ा एलान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया की हरियाणा की 190 और कॉलोनियों को आज से नियमित कर दिया गया है.
हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे
26 अक्टूबर 2014 से शुरू हुई हरियाणा सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं. आज 26 अक्टूबर 2023 को हरियाणा सरकार ने अपनी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर राज्य की जनता को बधाई दी और कई नए एलान किए हैं. इस अवसर पर नई पेंशन योजना का भी शुभारंभ किया गया है.