Kapil Sharma Ad: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) किसी शो में नजर आएं या ना आएं वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका मजाकिया अंदाज हर बार फैंस का दिल जीत लेता है. वह कभी अपने शो तो कभी अपने फैशन को लेकर छाए रहते हैं. कपिल शर्मा के शो में सबसे ज्यादा बार अगर कोई आया होगा तो वह अक्षय कुमार होंगे. अक्षय अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हमेशा कपिल के शो में आते थे. जहां दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते थे. कपिल हमेशा अक्षय को ढेर सारे प्रोजेक्ट करने को लेकर ताना मारते रहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक बार अक्षय पर एड छीनने का आरोप लगाया था. अब कपिल ने अक्षय से बदला ले लिया है.
कपिल ने लिया बदला
दरअसल कपिल शर्मा ने पहले एक एड किया था जिसमें अगले साल अक्षय कुमार नजर आए थे. अब इसी एड को कपिल ने वापस ले लिया था. पॉलिसी का नया एड सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं. इस एड में कपिल के साथ इंफ्लुएंसर Agu Stanley भी नजर आए हैं.
ये था माजरा
अक्षय कुमार एक बार अपनी फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आए थे. जहां अक्षय के काम को लेकर कपिल ने उनका मजाक उड़ाया था. कपिल ने कहा था- 8 फिल्में अगल से, और भी मेरे जैसे कोई छोटा मोटा एड फिल्म भी कर रहा होता तो उसकी भी एड छीन लेते हैं.
कपिल ने अक्षय पर लगाया था आरोप
कपिल आगे कहते हैं कि एक एड किया था, बड़ा अच्छा चला. मैंने कहा अच्छा है अगले साल फिर बुलाएंगे. अगले साल देख रहा हूं ये यमराज वाला टोपा पहन के कह रहे हैं अपनी पॉलिसी करवाइए. वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल लाइव टूर से वापस आए हैं. उनका शो इसी साल ऑफ एयर हुआ था. जल्द ही कपिल नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं.