Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorized नवंबर में दिवाली और छठ जैसे कई त्योहार, आधे महीने के लिए...

 नवंबर में दिवाली और छठ जैसे कई त्योहार, आधे महीने के लिए बंद रहेंगे बैंक

नवंबर में दिवाली और छठ जैसे पर्व पड़ने वाले हैं, जिस कारण बैंकों में आधे महीने के लिए अवकाश रहने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की तरह इस महीने में भी छुट्टियों की लिस्ट जारी की है.इन अवकाश में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी छुट्टियां भी शामिल हैं. दो शनिवार और चार रविवार का अवकाश रहने वाला है. आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, नौ छुट्टियां त्योहारी और सरकारी हैं. इसके अलावा, कुछ बैंक छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं और अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं.1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव, कुट, करवा चौथ के कारण कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. 10 नवंबर को वंगाला महोत्सव के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.भारत के अधिकांश राज्यों में नवंबर में 11-14 तक लंबी सप्ताहांत की छुट्टियां रहेंगी. 13 और 14 नवंबर को दिवाली की वजह से ज्यादातर शहरों में बैंक हॉलिडे रहेंगे. 11 को दूसरा शनिवार और 12 को रविवार है.कुछ राज्यों में बैंकों को भाईदूज के अवसर पर 15 नवंबर को भी छुट्टी मिलेगी. 20 नवंबर को छठ पर्व के कारण बिहार और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे. 23 नवंबर को उत्तराखंड और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.नवंबर में एक और लंबा सप्ताह 25-27 नवंबर तक चौथे शनिवार, रविवार और गुरु नानक जयंती के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. 30 नवंबर को कनकदास जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments