Thursday, January 29, 2026
HomeUncategorizedAAP में 'विश्वास' कायम : कुमार राजस्थान के प्रभारी बने, अमानतुल्ला...

AAP में ‘विश्वास’ कायम : कुमार राजस्थान के प्रभारी बने, अमानतुल्ला से मिलने पहुंचे मनीष

आम आदमी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चल रहा घमासान बुधवार को समाप्त हो गया। सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई पीएसी की बैठक में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा कुमार विश्वास की पार्टी में सक्रियता बढ़ाने के लिए राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके बाद पार्टी से निलंबित विधायक अमानतुल्ला खान से मिलने मनीष सिसोदिया पहुंचे हैं। इस दौरान अमानतुल्ला ने कहा है कि मुझे पार्टी का फैसला मंजूर है।
कुमार विश्वास ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि अमानतुल्ला को अपनी बात साबित करने का समय दिया जाएगा। अगर साबित कर पाए तो ठीक, वरना पार्टी से निकाल दिया जाएगा। विश्वास ने कहा कि यह न्याय का सिद्धांत नहीं है। राष्ट्रवाद, करप्शन और कार्यकर्ताओं को लेकर समझौता नहीं करूंगा। पार्टी ने आज सही मैसेज दिया है।
कुमार विश्वास ने कहा कि पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति बनी है। इसके सदस्य आशुतोष भी होंगे। समिति अमानत के बयान की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जब भी जरुरत पड़ेगी बातचीत से समस्या हल होगी । कुमार ने ये भी बताया कि अमानतुल्ला को निलंबन की जानकारी नहीं है।
वहीं इससे पहले मंगलवार देर रात केजरीवाल के घर कुमार विश्वास की मौजूदगी में आप नेताओं की बैठक हुई। करीब एक घंटे चली गुप्त बैठक के बाद कुमार विश्वास मीडिया से बिना बात किए ही अपने घर की ओर रवाना हो गए।
केजरीवाल के घर हुई इस बैठक में कुमार विश्वास के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आशुतोष शामिल थे। जबकि थोड़ी देर बाद आप मंत्री कपिल मिश्रा भी बैठक में शामिल हुए थे। कपिल मिश्रा पार्टी में कुमार विश्वास के करीबी माने जाते हैं।
इससे पहले विश्वास को मनाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह उनके घर पहुंचे थे। मीटिंग के बाद चारों नेता एक साथ बाहर निकले और एक ही गाड़ी में बैठ कर चले गए।
पहले संजय सिंह और आशुतोष कुमार के घर गए। कपिल मिश्रा भी उनके घर पहुंचे। उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कुमार के घर पहुंचें। वहां पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुमार विश्वास हमारे साथी हैं और हम उन्हें मनाने आए हैं। एक मिनट के अंदर ही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कुमार के घर से बाहर निकल आए। उनके साथ संजय सिंह और कुमार विश्वास भी थे। चारों नेता एक ही गाड़ी में सवार होकर यहां से निकल गए।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास और पार्टी के दूसरे नेताओं के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है और इस बीच विश्वास के पार्टीटी छोड़ने के संकेत मिल रहे हैं। विधायक अमानतुल्ला खान के आरोपों से बुरी तरह आहत विश्वास ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। दूसरी ओर आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वास से अपील की है कि वह टेलीविजन चैनलों पर बयानबाजी करने की बजाय पार्टी के मंच पर अपनी बात रखें।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments