Friday, December 6, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सविधानसभा चुनाव की तारीखों पर बोले आदित्य ठाकरे

विधानसभा चुनाव की तारीखों पर बोले आदित्य ठाकरे

Aaditya Thackeray on Assembly Election 2023: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को विश्वास जताया कि पांच राज्यों, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां के लोग ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा सुनिश्चित शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए मतदान करेंगे. इंडिया गठबंधन विपक्षी दलों का एक गठबंधन है जो 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में अलग-अलग दिनों में चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि 7-30 नवंबर तक और 3 दिसंबर को पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी, जिससे 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए मंच तैयार हो जाएगा.

किस राज्य में किसका शासन?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लगभग 16 करोड़ मतदाता इन चुनावों में वोट डालने के पात्र होंगे. गौरतलब है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट का शासन है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments