Friday, December 6, 2024
HomeUncategorizedदीपिका पादुकोण के बाद टाइगर श्रॉफ का 'सिंघम अगेन' से लुक वायरल

दीपिका पादुकोण के बाद टाइगर श्रॉफ का ‘सिंघम अगेन’ से लुक वायरल

रोहित शेट्टी ने सिनेमाई वर्ल्ड में उनका कॉप यूनिवर्स बनाया है, जिसकी शुरुआत सिंघम से हुई थी। सिंघम के बाद इस कॉपी यूनिवर्स में सिंबा और सूर्यवंशी भी आए और अब ये यूनिवर्स सिंघम अगेन के साथ आगे बढ़ेगा। फिल्म सिंघम अगेन में इस बार कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हो रही है। हाल ही में दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक रिवील हुआ था, जिसके बाद अब टाइगर श्रॉफ पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। 

रोहित शेट्टी ने शेयर किया फर्स्ट लुक
सिंघम सीरीज के निर्देशक रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। रोहित ने टाइगर की तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिस में टाइगर काफी कड़क अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ रोहित ने कैप्शन में लिखा, ‘मिलिए स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर एसीपी सत्या… द इम्मोर्टल, जैसे सच। टीम में स्वागत है टाइगर।’
 

2024 में रिलीज हो सकती है ‘सिंघम अगेन’
गौरतलब है कि सिंघम अगेन, सिंघम फिल्म सीरीज की तीसरी किश्त है, जो 2024 में रिलीज हो सकती है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। याद दिला दें कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत सिंघम से हुई थी, इसके बाद सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी रिलीज हुई। 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments