Thursday, October 24, 2024
HomeUncategorizedएयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें

एयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें

Israel- Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आगामी 18 अक्टूबर तक के लिए तेल अवीव की सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह कैरियर आवश्यकताओं के आधार पर भारतीय नागरितों को वापस लाने के लिए चार्टर्ड उड़ानें ऑपरेट करेगा.

इससे पहले एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक इजरायल के आर्थिक केंद्र तेल अवीव से संचालित होने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया था. गौरतलब है कि आम तौर पर एयर इंडिया राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें संचालित करती है. यह सेवा सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती हैं. इजरायल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन अजय के तहत भी एयरलाइन ने दो उड़ानें संचालित की हैं. 

विशेष विमान से दिल्ली पहुंचें 235 भारतीय
ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से अब तक 400 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. शुक्रवार को 235 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली पहुंचा. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. 

भारत ने शुरू किया ऑपरेशन अजय 
इससे एक दिन पहले ही 212 भारतीयों को विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया था. भारत ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को ‘ऑपरेशन अजय’ का ऐलान किया था. इस ऑपरेशन के जरिए सिर्फ उन्हीं लोगों को इजरायल से लाया जा रहा है, जो वहां से भारत आने को इच्छुक हैं.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments