वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप कॉलिंग से जुड़ा एक जबर्दस्त अपडेट आया है। नए अपडेट के आने से अब यूजर ग्रुप कॉलिंग में 31 लोगों के साथ बात कर सकते हैं। कंपनी का लेटेस्ट अपडेट iOS के लिए रोलआउट हुआ है। इससे पहले वॉट्सऐप ग्रुप कॉल में 15 लोगों से जुड़ा जा सकता था। इस फीचर के लिए iOS यूजर्स को ऐप स्टोर पर जा कर वॉट्सऐप के 23.21.72 अपडेट के इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी यह फीचर जल्द आएगा।
ऐसे करें ग्रुप कॉल
1- उस वॉट्सऐप ग्रुप को ओपन करें जिसमें आप वीडियो या वॉइस कॉल करना चाहते हैं।
2- अब स्क्रीन में ऊपर की तरफ दिए गए वीडियो या वॉइस कॉल के बटन पर टैप करें।
3- इसके बाद ग्रुप कॉल को कन्फर्म करें।
4- अगर आपके ग्रुप में 32 या इससे कम मेंबर है, तो ग्रुप कॉल तुरंत शुरू हो जाएगी।
5- ग्रुप में अगर 32 से ज्यादा मेंबर हैं, तो आपको उन मेंबर्स को सेलेक्ट करना होगा, जिन्हें आप कॉल में शामिल करना चाहते हैं।
6- मेंबर्स को सेलेक्ट करने के बाद वीडियो या वॉइस कॉल पर टैप करके कॉल को शुरू कर सकते हैं।

वॉट्सऐप के और नए फीचर
वॉट्सऐप में बीते कुछ हफ्तों में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। इसी कड़ी में कंपनी ने बीते दिनों एक फोन पर दो नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी काम का है, जो पर्सनल और प्रोफेश्नल यूज के लिए दो फोन यूज करते हैं। इस फीचर को यूजर खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी वॉट्सऐप की सिक्योरिटी को भी और मजबूत कर रही है। इसके लिए वॉट्सऐप में पासकी (passkey) और सीक्रेट कोड फीचर की एंट्री हुई है।