Friday, December 6, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सपति विराट कोहली को चीयर करने अहमदाबाद पहुंची अनुष्का शर्मा

पति विराट कोहली को चीयर करने अहमदाबाद पहुंची अनुष्का शर्मा

India Vs Pak: ICC वर्ल्ड कप 2023 का 12वें मुकाबला आज 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने जा रहा है. यह मैच पूरे देशवासियों के लिए बेहद खास है क्योंकि मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. ऐसे में इस हाई वोल्टेज मुकाबले में शामिल होने के लिए कई बड़ी हस्तियां भी हिस्सा लेने वाली हैं.

प्रेग्नेंसी रुमर्स के बीच पति विराट कोहली को चीयर करने पहुंची अनुष्का
वहीं टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी पहुंच चुकी हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. 

सचिन तेंदुलकर के साथ पोज देती आईं नजर
वहीं अहमदाबाद जाने के दौरान फ्लाइट में वह टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के भी मिलीं. इसकी एक तस्वीर कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर
बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी सुबह की फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में सचिन मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मैं टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए यहां हूं. उम्मीद है, हमें वह रिजल्ट मिलेगा जो हम सभी चाहते है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments