MUMBAI:मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ने अपनी इमारत में रहने वाली मासूम का यौन उत्पीड़न किया। ठाणे की विशेष कोर्ट ने बुजुर्ग को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। सबूतों और बयानों के आधार पर कोर्ट ने चार साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के दोषी बुजुर्ग को तीन साल की कैद की सजा सुनाई है।जानकारी के मुताबिक, न्यायाधीश डीएस देशमुख ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत दर्ज मामले पर सुनवाई की और मंगलवार को सजा का ऐलान किया। कोर्ट ने 64 वर्षीय मोहम्मद उमर शेख को दोषी ठहराते हुए एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया और तीन साल की जेल की सजा सुनाई।
आरोपी मुंब्रा इलाके में रेहड़ी लगाता है। पीड़ित और आरोपी एक ही इमारत में रहते थे। 14 नवंबर 2019 को शेख ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसे अपने घर ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ गंदी हरकत की और उसका यौन उत्पीड़न किया। बाद में बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर भागने में कामयाब रही।पीड़ित मासूम ने अपने घर जाकर घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पांच गवाहों का परीक्षण किया गया और आरोपी के खिलाफ दोष साबित हो गया। यह भी पढ़े: मुंबई मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी