Tuesday, April 22, 2025
HomeUncategorizedBihar Board 10th Result 2017: IAS बनना चाहते हैं मैट्रिक टॉपर प्रेम...

Bihar Board 10th Result 2017: IAS बनना चाहते हैं मैट्रिक टॉपर प्रेम कुमार

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (गुरुवार) मैट्रिक (10वीं) (bihar board matric result 2017) के रिजल्ट का ऐलान दिया है। मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश के आधे स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लखीसराय के रहने वाले प्रेम कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। गोविंद हाई स्कूल से पढ़ने वाले प्रेम को 465 नंबर मिले हैं। वह आईएएस बनना चाहता है।
465 अंक लाकर स्टेट टॉपर का तमगा हासिल करनेवाला गरीब परिवार का बेटा प्रेम कुमार आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है। वह प्रशासनिक पदाधिकारी बनकर देशसेवा की चाहत रखता है। हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में उसने कहा कि उसे पूरा भरोसा था कि वह मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करेगा। यह भी उम्मीद थी कि जिला टॉपरों में उसका भी नाम होगा, लेकिन स्टेट टॉपर बनने की बात सुन उसका मन गदगद हो गया।

प्रेम ने कहा कि उसकी रुचि बचपन से साइंस के विषयों में रही है और आगे की पढ़ाई भी वह साइंस स्ट्रीम से ही करना चाहता है। आईएससी के बाद इंजीनियरिंग के बारे में विचार करने की बात उसने कही और फिर ग्रेजुएशन के साथ-साथ ही वह अपना पूरा ध्यान यूपीएससी की तैयारी में लगाना चाहता है। उसने अपनी सफलता में माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और उत्साहवद्र्धन का हाथ बताया।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 21 जून को उसका साक्षात्कार लेने के बाद प्रसाद चढ़ाने की बात कही थी, जिसके बाद उसे स्टेट टॉपरों की सूची में नाम आने की उम्मीद बंधी थी। शर्मीले स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के प्रेम को इतना कुछ होने के बावजूद स्टेट टॉपर होने की बात पर भरोसा नहीं हो रहा था। खुशी के मारे वह बार-बार शिक्षकों से पूछे जा रहा था कि क्या सच में वह स्टेट टॉपर हो गया। उसे तो यह भी नहीं मालूम कि स्टेट टॉपर होने का मतलब कितना गौरवशाली होना होता है। स्टेट टॉपर होने पर सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि और पारितोषिक के बारे में भी वह अनभिज्ञ था।

जानें टॉप-10 टॉपर्स
1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465 
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462-92.8%
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460 
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458
RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments