Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorizedBox Office पर 'दंगल': आमिर की धाकड़ पटखनी, 'बाहुबली' चित्त। जानें कमाई

Box Office पर ‘दंगल’: आमिर की धाकड़ पटखनी, ‘बाहुबली’ चित्त। जानें कमाई

भारतीय सिनेमा की फिल्में ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ गुजरते दिनों के साथ नए मानक स्थापित कर रही है। आमिर खान की ‘दंगल’ पड़ोसी देश चीन में 5 मई को रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त कमाई कर रही है।
इस रविवार दंगल ने 41.46 करोड़ रुपए की कमाई की, चीन में ‘दंगल’ ने अब तक कुल 926.76 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दंगल की कुल विदेशी कमाई 1161 करोड़ रुपए हो गई है।
फिल्म ने चीन में भारतीय बॉक्स ऑफिस (387.38 करोड़) से ज्यादा कमाई की है। ‘बाहुबली 2’ के बाद यह दूसरी भारतीय फिल्म है जिसने देश-विदेश कुल मिलाकर 1530 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। दंगल की अब तक की कुल कमाई 1743 करोड़ रुपए हो गई है।
‘दंगल’ को चीन में Shuai jiao baba नाम से रिलीज किया गया है, जिसका हिंदी में मतलब है ‘आओ बाबा कुश्ती लड़ें’।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments