कुल पास हुए बच्चों का पास प्रतिशत है- 35% बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को इंटर साइंस, इंटर साइंस कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट का ऐलान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रैस कॉफ्रेंस में किया। इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं देने वाले छात्र-छात्राएं इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय के रिजल्ट में गिरावट हुई है। इंटर साइंस में सिर्फ 30.11 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल हो पाए हैं। आर्ट्स में 37.13 फीसदी छात्र और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में भारी गिरावट आई है। वर्ष 2016 में साइंस में 66.16 फीसदी, आर्ट्स में 55.62 फीसदी और कॉमर्स में 79.37 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
इंटर साइंस में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खुशबू कुमारी टॉपर है। उसे 86.2 फीसदी अंक मिले हैं। इंटर कॉमर्स में कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना का प्रियांशु जायसवाल राज्य में सबसे ज्यादा अंक लाया है। प्रियांशु को 81.6 फीसदी अंक मिले हैं। गया की पल्लवी राज्य में कॉमर्स में दूसरे स्थान पर रही हैं। गया कॉलेज गया की छात्रा हैं। इंटर आर्ट्स में समस्तीपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गणेश कुमार 73.76 अंक लाकर टॉप पर रहा। टॉपर्स घोटाला के बाद परीक्षा और मूल्यांकन में सख्ती बरती गई थी। इसका असर रिजल्ट पर साफ दिख रहा है।
पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में भारी गिरावट आई है। वर्ष 2016 में साइंस में 66.16 फीसदी, आर्ट्स में 55.62 फीसदी और कॉमर्स में 79.37 फीसदी छात्र सफल हुए थे। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और प्रधान सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष ने साइंस टॉपर को खुद फोन कर बधाई दी है।
साइंस में सिमुलतला की खुशबू ने 86.2 फीसदी अंक लाकर किया टॉप
– कॉमर्स में पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रियांशु अग्रवाल ने लाए सर्वाधिक 81.86 फीसदी अंक
– आर्ट्स में समस्तीपुर के गणेश कुमार रहे आर्ट्स टॉपर, लाए 82.6 फीसदी अंक
– साइंस में 30 फीसदी, कॉमर्स में 73.73 और आर्ट्स में 37.13 फीसदी छात्र ही हुए सफल
हो पाए हैं।
इससे पहले सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2017 के तीनों संकाय और विज्ञान, वाणिज्य,कला (Science, Commerce and Arts) के परीक्षाफल का प्रकाशन 30 मई, 2017 को किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन परीक्षाओं का आयोजन कराती है।