मीरजापुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ददरी बांध के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में पिता-पुत्र, महिला व बस चालक समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 26 यात्री घायल हो गए। सभी यात्री बस से हलिया जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया।
शिवराज लिखी बस मीरजापुर से हलिया के कुशियरा तक जाती है। रास्ते में मड़िहान व संतनगर क्षेत्र पड़ता है। शुक्रवार की सुबह लगभग 31 सवारियों को लेकर निजी बस हलिया जा रही थी। रास्ते में संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से यात्री दब गए और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में दो बालक व महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख 10 घायलों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।
डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के साथ आवश्यक निर्देश दिया। ये हुए हादसे का शिकार ममता (26) पत्नी सुरेश निवासी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज, मनीता (25) पत्नी सुनील कुमार निवासी मातवर थाना हलिया, अभिषेक (02) पुत्र सुरेश निवासी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज, बस चालक सत्यनारायण (40) व विष्णु कुमार (10) पुत्र राजेश निवासी बाबू गोड़र दुबार थाना लालगंज की मौत हो गई।