Wednesday, October 23, 2024
HomeदेशMumbai Fire: सीएम शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद...

Mumbai Fire: सीएम शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान

Eknath Shinde on Mumbai Fire: मुंबई में शुक्रवार तड़के एक पार्किंंग में लगी भीषण आग से सात लोगों की मौत हो गई है और 40 अन्य घायल हो गए हैं. बीएमसी आपदा नियंत्रण (BMC Disaster Control) की ओर से बताया गया कि शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे उपनगरीय गोरेगांव (Goregaon) में जय भवानी बिल्डिंग (Jai Bhavani Building) की पार्किंग में आग लग गई. मरने वालों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इनमें 18 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं. इस दौरान 4 कार और 30 दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों के कड़े प्रयासों के बाद सुबह आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और जांच चल रही है. यह भी पढ़े: नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट सख्त

सीएम शिंदे ने किया आर्थिक मदद का एलान
आग की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, ”मैं नगर निगम आयुक्त और पुलिस से लगातार बात कर रहा हूं… जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. सरकार उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी… जो घायल हैं उनका इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा…”

पीएम मोदी ने भी किया आर्थिक मदद का एलान
पीएम मोदी ने ‘X’ (Twitter) पर लिखा, ‘मुंबई के गोरेगांव में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.’ अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ (PMNRF) की तरफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 दिए जाएंगे.

कई वाहनें जलकर खाक
गोरेगांव पश्चिम में आजाद मैदान के पास स्थित स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की जय भवानी बिल्डिंग में सुबह आग लगने की सूचना मिली थी. बताया गया कि, “इमारत के स्टिल्ट क्षेत्र में जहां सबसे पहले आग लगी थी, वहां तीन चार पहिया वाहन, 40 मोटरसाइकिल और साइकिल सहित कई वाहन खड़े थे. भूतल पर बहुत सारे बेकार कपड़े भी फेंके गए थे, जिसके कारण आग फैल गई.” उन्होंने कहा, “आग यहां से भूतल तक और फिर लिफ्ट क्षेत्र से होते हुए सातवीं मंजिल तक फैल गई.”

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments