Wednesday, December 4, 2024
HomeUncategorizedसुप्रिया सुले के बयान से NCP कार्यकर्ताओं में असमंजस

सुप्रिया सुले के बयान से NCP कार्यकर्ताओं में असमंजस

Supriya Sule on BJP: पवार परिवार अक्सर कहता रहा है कि ‘रिश्ते एक तरफ हैं और राजनीति दूसरी तरफ.’ एनसीपी में विभाजन के बाद सुप्रिया सुले ने कभी भी अजित पवार की आलोचना नहीं की. अजित पवार के सवाल पर उन्होंने चुप रहना ही पसंद किया है. इसलिए, आम कार्यकर्ता हमेशा आश्चर्य करते हैं कि क्या वास्तव में कोई विभाजन है. अब आज मीडिया से बातचीत के दौरान सुप्रिया सुले के बयान ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सुप्रिया सुले के इस बयान के बाद कि मेरी लड़ाई अजित पवार गुटों से नहीं है, सियासी चर्चे तेज हो गए हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, मेरी लड़ाई सिर्फ बीजेपी के खिलाफ है. शिंदे गुट या अजित पवार गुट के साथ नहीं. मैंने सुनेत्रा पवार का बैनर नहीं देखा है.’ 

नशे के खिलाफ सरकार से सुप्रिया सुले की मांग 
ललित पाटिल मामले पर बोलते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि ड्रग्स के मामले में किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. मेरा गृह मंत्री से अनुरोध है कि वह देश के सामने ड्रग्स का भंडाफोड़ करें.’ सरकार को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अगर गृह मंत्री सख्त कार्रवाई करेंगे तो हम इसका स्वागत करेंगे. सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं.

बीजेपी की आईटीसेल पर साधा निशाना
शरद पवार ने एक कार्यक्रम में एनसीपी कार्यकर्ताओं से कहा, जहां युद्ध चल रहा है वह जमीन फिलिस्तीनी लोगों की है. अतिक्रमण हुआ और इजराइल देश का उदय हुआ. मैं इसकी गहराई में नहीं जाना चाहता. फिलिस्तीन की मदद करने में जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी सभी की भूमिका थी. फिलिस्तीन के पक्ष में खड़े होने के कारण बीजेपी ने शरद पवार की आलोचना शुरू कर दी है. इस बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा, किसी ने भी पवार का बयान ठीक से नहीं पढ़ा है. बीजेपी के आईटीसेल ने पवार के बयान की धज्जियां उड़ा दी हैं. बीजेपी की आईटी सेल सक्रिय हो गई है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments