चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत से छीन लिया है। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की। पाकिस्तानी सेना ने इस मैच के बाद भारत का मजाक उड़ाया। सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने ट्विटर के जरिए भारत का मजाक उड़ाया।
बाजवा ने ट्विटर पर लिखा, ‘और ये हमारा बलूचिस्तान है। जिसका भी इससे संबंध है, दूर हटो।’ बाजवा ने ऐसे ही कुछ पोस्ट शेयर करते हुए भारत का मजाक बनाया, एक ट्वीट में उसने लिखा, ‘पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जीत की बधाई। एकजुट होकर हम पाकिस्तान को हर धमकी और दुश्मन से बचा सकते हैं।’इन ट्वीट्स को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण का रिऐक्शन माना जा रहा है जो उन्होंने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिया था, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों पर पाकिस्तान की ज्यादती का मुद्दा उठाया था।
मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कथित तौर पर श्रीनगर में लोगों को भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते देखा गया। उन्होंने लिखा, ‘और ये श्रीनगर है।’