Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorizedगडकरी' के ट्रेलर लॉन्च पर डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

गडकरी’ के ट्रेलर लॉन्च पर डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

Devendra Fadnavis on Gadkari Biopic Trailer: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर बायोपिक यह दिखाएगी कि कैसे एक नेता बनता है और एक पार्टी ‘कार्यकर्ता’ काम करता है और यह बीजेपी के ‘‘दूरदर्शी और नवप्रवर्तनशील’’ नेता के बारे में जानने के लिए नयी पीढ़ी को प्रेरित करेगी. वह मराठी फिल्म ‘‘गडकरी’’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे जिसका निर्माण एएम सिनेमा ने किया है और अनुराग भुसारी ने इसे निर्देशित किया है.

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
फडणवीस ने कहा, ‘‘जब जीवन में किसी भी संघर्ष की बात आती है तो गडकरी में कभी न हार मानने का जज्बा दिखता है जो हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है. वह एक दूरदर्शी नेता हैं और महज एक मंत्री ही नहीं बल्कि नवप्रवर्तनशील हैं.’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नयी पीढ़ी को इस फिल्म से प्रेरणा मिलेगी कि कैसे एक नेता बनता है और कैसे एक कार्यकर्ता काम करता है.’’ फडणवीस ने कहा कि उन्हें युवावस्था में ही गडकरी के साथ काम करने का मौका मिला था और गडकरी ‘‘एक सच्चे नागपुर वासी हैं जिन्हें पूरे भारत के लोग पसंद करते हैं.’’

जल्द रिलीज होगी फिल्म
नितिन गड़करी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गडकरी’ जल्द ही रिलीज होगी. अब इस चर्चित फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ‘गडकरी’ में एक अमराथी अभिनेता नितिन गडकरी की भूमिका निभाएंगे. नितिन गडकरी की भूमिका में अभिनेता राहुल चोपड़ा नजर आएंगे. ऐश्वर्या डोर्ले कंचन गडकरी की पत्नी का किरदार निभाएंगी. राहुल चोपड़ा ने नितिन गडकरी का किरदार निभाया है. उनके हाव-भाव के अलग-अलग रंग, संयमित स्वभाव, सख्त लेकिन कभी-कभी कोमल हृदय को राहुल चोपड़ा ने बखूबी निभाया है. 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments