Tuesday, December 3, 2024
HomeUncategorizedDMK सांसद ए राजा पर ED का एक्शन

DMK सांसद ए राजा पर ED का एक्शन

A Raja Properties: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएमके के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 55 करोड़ रुपये की 15 अचल संपत्ति अपने कब्जे में मंगलवार (10 अक्टूबर) को ले ली, जो बेनामी तरीके से रखी गई थी. 

ईडी ने बयान में कहा, “ए राजा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पीएमएलए के तहत उनकी बेनामी कंपनी कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर अर्जित 15 अचल संपत्तियों को कब्जे में लिया है.”

क्यों कार्रवाई की गई?
न्यूज एजेसी पीटीआई के मतुाबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर में 45 एकड़ भूमि की संपत्ति पिछले साल दिसंबर में ईडी ने कुर्क की थी. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के निर्णायक प्राधिकरण ने एक जून को इस आदेश को मंजूरी दे दी थी.

बेनामी संपत्तियां ऐसी संपत्तियां हैं, जिनमें सहीं लाभार्थी वह नहीं होता है, जिसके नाम पर संपत्ति ली गई है. बता दें कि राजा नीलगिरी लोकसभा सीट से डीएमके के सांसद हैं. 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments