नयी दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान चढ़कर ताजा फीफा रैंकिंग में दो दशक में पहली बार 100वें स्थान पर पहुंच गई. भारत 21 साल में पहली बार और आजादी के बाद छठी बार फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचा है. यह अप्रैल 1996 के बाद फीफा रैंकिंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत की सर्वोच्च फीफा रैंकिंग 94 रही है जो फरवरी 1996 में मिली थी.
एएफसी रैंकिंग में भारत 11वें स्थान पर बना हुआ है. राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा,‘जब तक हम रैंकिंग में तरक्की कर रहे हैं, मैं खुश हूं. हम सही दिशा में जा रहे हैं. आगे बड़े मैच हैं जिन्हें हलके में नहीं ले सकते लिहाजा आत्ममुग्ध होने की जरूरत नहीं है.’ भारत ने इस साल एशियाई कप क्वॉलीफायर में म्यामां को 1.0 से हराया जो 64 साल में उस पर मिली पहली जीत है.
FIFA रैंकिंग में भारत 100वें स्थान पर, 21 सालों में पहली बार मिला यह मकाम
RELATED ARTICLES
Continue to the category

