Tuesday, February 11, 2025
Homeकरेंट अफेयर्ससि​क्किम में बाढ़ से तबाही, कम से कम 40 लोगों की मौत

सि​क्किम में बाढ़ से तबाही, कम से कम 40 लोगों की मौत

Sikkim Flash Floods: उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम (Sikkim) में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. आम नागरिकों से लेकर सुरक्षा में तैनात सेना के जवान भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं. बावजूद इसके सेना राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है.इस भीषण बाढ़ (Sikkim Flash Floods) में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बाढ़ (Flood) में फंसे हजारों लोगों को अब सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से बचाने की योजना बनाई है. बाढ़ के बढ़ते प्रकोप के चलते सिक्किम सरकार ने एक और ग्लेशियल लेक (Glacial Lake Burst) के फटने को लेकर चेतावनी जारी की है. साथ ही सिक्किम घूमने आने वाले पर्यटकों (Tourists) को लेकर भी खास एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने टूरिस्ट से आग्रह किया है कि वो हो सके तो अपनी यात्रा के प्लान को कुछ समय बाद बनाएं. 

यह भी पढ़े: कपिल शर्मा श्रद्धा कपूर और हुमा कुरैशी को ईडी का समन

सेना के कैंप से विस्फोटकों और गोला-बारूद के बह जाने के खतरे का अंदेशा
सरकार ने आगाह किया है कि बाढ़ की वजह से सेना के कैंप से विस्फोटकों और गोला-बारूद के बह जाने के खतरे का अंदेशा है. इस कारण और सुरक्षा लिहाज से अपने यात्रा प्लान को फिलहाल विलंब से शुरू करें. सिक्किम प्रशासन ने लाचेन के पास शाको चो झील के फटने के खतरे की संभावना जताई है. इस अंदेशे के चलते प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को क्षेत्र से निकालने की कार्यवाही शुरू कर दी है. 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments