Gold Silver Rate on 12 October 2023: रविवार से भारत में त्योहारी सीजन (Festive Season 2023) की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में लोग इस दौरान जमकर सोने-चांदी की शॉपिंग करते हैं. अगर आप भी ऐसी प्लानिंग बना रहे हैं तो बता दें कि आपके लिए झटके की खबर है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 58,000 के स्तर को पार कर गया. शुरुआती दौर में गोल्ड जहां 58,045 रुपये पर खुला था. इसके बाद इसकी कीमत में और बढ़त दर्ज की गई है और 11 बजे तक यह कल के मुकाबले 154 रुपये यानी 0.27 फीसदी तेजी के साथ 58,094 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को वायदा बाजार में सोना 57,940 के स्तर पर बंद हुआ था.
सोने के साथ-साथ चांदी भी हुई महंगी
सोने के अलावा चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें भी आज तेजी देखी जा रही है. वायदा बाजार में चांदी आज 69,734 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसकी कीमत में और तेजी देखी गई है और यह कल के मुकाबले 409 रुपये यानी 0.59 फीसदी महंगी होकर 69,835 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है. कल चांदी 69,325 रुपये रुपये पर बंद हुई थी.