Tuesday, November 5, 2024
Homeकरेंट अफेयर्ससोने की रौनक बरकरार, चांदी के दाम भी चढ़े

सोने की रौनक बरकरार, चांदी के दाम भी चढ़े

Gold Silver Rate on 13 October 2023: रविवार से भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही सोना और चांदी खरीदने वालों की भीड़ लगने लगेगी. ऐसे में फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले सोने और चांदी के दाम में बढ़त देखी जा रही है. वायदा बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है. शुरुआती दौर में यह 57,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत में और बढ़त दर्ज की गई है और यह कल के मुकाबले 152 रुपये यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 58,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

चांदी के दाम भी बढ़े

सोने के साथ-साथ आज चांदी के दाम में भी बढ़त दर्ज की जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 69,526 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली. इसके बाद इसकी कीमत में तेजी देखी और यह कल के मुकाबले 452 रुपये यानी 0.65 फीसदी तेजी के साथ 69,526 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. गुरुवार को चांदी 69,475 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी.

प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम

  • दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 58,910 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 59,000 रुपये, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 58,910 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पटना- 24 कैरेट गोल्ड 58,960 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गुरुग्राम- 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 58,910 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • अमृतसर- 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमका सोना-चांदी

घरेलू बाजार की तरह इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी के दाम में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आज 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 1,873.25 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं अमेरिका में गोल्ड के दाम में 0.2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है यह 1,885.980 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. सोने के अलावा चांदी के दाम भी 0.5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 21.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments