किसानों के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारें किसानों की सहायता के लिए कई लाभ प्रोवाइड कराते हैं. ऐसी ही एक स्कीम बिहार सरकार की ओर से चलाई जाती है.नीतीश सरकार की ओर से यह स्कीम एकीकृत बागवानी मिशन योजना है. इस योजना के तहत बिहार सरकार मशरूम की खेती के लिए 10 लाख रुपये का अनुदान देती है. दरअसल, इस योजना के तहत सरकार बागवानी खेती की तरफ आकर्षित करना चाहती है.अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. बिहार सरकार मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

इसलिए सब्सिडी दे रही है.सरकार 50 फीसदी यानी 10 लाख रुपये किसानों को सब्सिडी के तौर पर देगी. इस योजना के तहत किसान बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा. सरकार का मानना है कि बिहार के किसान पारंपरिक खेती के साथ ही बागवानी की तरफ भी बढ़ें.बागवानी से किसानों को कम समय में ज्यादा फायदा होगा. इस कड़ी में मशरूम की खेती भी है. मशरुम की खेती कभी भी कहीं भी की जा सकती है, जिसके लिए 20 से 30 डिग्री तापमान अनुकूल माना जाता है.